मऊगंज: शहीद ASI का नाम गलत लिखने पर कोंग्रेस ने सीएम और डीजीपी को घेरा, घंटों बाद MP DGP ने सुधारी गलती
Mauganj Martyr ASI Name : मध्य प्रदेश। मऊगंज में बदमाशों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए ASI के नाम को लेकर विवाद हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मध्य प्रदेश के डीजीपी द्वारा शहीद ASI के दो अलग - अलग नाम सोशल मीडिया पर लिखे गए। जब कांग्रेस को इस बारे में पता चला तो सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता ने सरकार की निंदा की।
दरअसल, AICC सेकेट्री और मध्य प्रदेश के पूर्व एमएलए चौधरी ने एक्स पर पोस्ट किया था कि, "ड्यूटी पर शहीद हुए हमारे जवान का नाम तक नहीं पता हमारे CM मोहन यादव और DGP को, ये खाक शहीदों के परिवारों और कानून व्यवस्था संभालेंगे। मोहन यादव को गृह मंत्रालय से इस्तीफ़ा देना चाहिए।
कांग्रेस द्वारा यह मामला उठाये जाने के बाद मध्य प्रदेश के डीजीपी ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा - "मऊगंज में कर्तव्य पालन के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हिंसक घटना में ASI SAF रामचरण गौतम का आकस्मिक निधन हो गया। विनम्र श्रद्धांजलि ॐ शांति।"
इसके पहले किए गए पोस्ट में जहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने ASI का नाम रामचरण गौतम बताया था वहीं डीजीपी की ओर से किए गए पोस्ट में ASI का नाम रामगोविंद गौतम बताया गया था।