UP By-Election: चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद मायावती का बड़ा बयान, जानिए यूपी उप चुनाव पर क्या बोलीं

UP By-Election: आज चुनाव आयोग की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है l;

Update: 2024-10-15 13:59 GMT

UP By-Election: महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की l इस प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है l उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर मतदान एक ही चरण मे होगा l जबकि झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरण में संपन्न कराया जाएगा l इसी के साथ चुनाव आयोग ने यूपी उप चुनाव के तारीखों का भी ऐलान कर दिया है l जानिए तारीखों के ऐलान के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने क्या कहा l 

कब होगा चुनाव 

आज चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होगा l जिसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा l वहीं झारखंड नें 13 और 20 नवंबर को चुनाव होगा l इसका भी परिणाम 23 नवंबर को ही घोषित किया जाएगा l इसके साथ ही यूपी में उप चुनाव 13 सितंबर को होगा l इसका परिणाम भी 23 सितंबर को ही घोषित किया जाएगा l आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने आज यूपी उप चुनाव की सिर्फ 9 सीटों की तारीखों का ऐलान किया है l अयोध्या की मिल्किपुर सीट पर चुनाव कब होगा इसको लेकर कोई भी ऐलान आज नहीं किया गया l इसी बीच मायावती का भी बड़ा बयान सामने आया है l 

मायावती ने क्या कहा 

मायावती ने ट्वीट करके कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य विधानसभा आमचुनाव के लिए तारीख़ों की आज की गई घोषणा का स्वागत। चुनाव जितना कम समय में तथा जितना पाक-साफ अर्थात् धनबल व बाहुबल आदि के अभिशाप से मुक्त हो उतना ही बेहतर, जिसका पूरा दारोमदार चुनाव आयोग पर ही निर्भर।

अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा 

बीएसपी इन दोनों राज्यों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और यह प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें बल्कि पूरी तरह बीएसपी से जुड़कर परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवाँ के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना मिशनरी प्रयास जारी रखें। यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी एवं दमदारी के साथ लड़ेगी।

Tags:    

Similar News