सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए श्रमिकों से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मिले
सिलक्यारा सुरंग में फंसे इन मजदूरों को 17वें दिन मंगलवार रात सकुशल निकाला जा सका।
चिन्यालीसौड़ । देश के हिमालयी राज्य उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंगलवार रात सिल्क्यारा सुरंग से सुरक्षित निकाले गए 41 श्रमिकों से मिलने आज (बुधवार) सुबह चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने सभी श्रमिकों से मुलाकात की।
अग्रवाल ने कहा है कि सब एकदम ठीक हैं और बहुत खुश हैं। सभी ने खाना भी खाया है। उल्लेखनीय है कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे इन मजदूरों को 17वें दिन मंगलवार रात सकुशल निकाला जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन में केंद्र और राज्य सरकार की 20 एजेंसियां दिन-रात जुटी रहीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत राज्य सरकार के आला अधिकारी सिलक्यारा में ही डटे रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी धामी से फोन पर सिलक्यारा का पल पल का अपडेट लेते रहे।