Air India Express के 200 क्रू मेंबर्स छुट्टी पर गए, व्यवस्था चरमराई, 70 से ज्यादा उड़ानें रद्द

Update: 2024-05-08 07:33 GMT

नईदिल्ली।  एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन ने 70 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन के सीनियर क्रू मेंबर के सामूहिक रूप से छुट्टी पर चले जाने की वजह से मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 70 से अधिक इंटरनेशनल और घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा है, ''हमारे केबिन क्रू के एक वर्ग ने कल रात आखिरी मिनट में बीमार होने की सूचना दी। इसके बाद कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गई हैं।'' एयरलाइन ने बयान में इसके लिए लोगो से मांगी है।

इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण नागरिक उड्डयन अधिकारियों को जांच करनी पड़ी है। अधिकारी अब एक्शन पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) का खुद में विलय करने की प्रक्रिया में है। इसको लेकर पिछले कुछ समय से इस एयरलाइन के चालक दल के सदस्यों में नाराजगी है।

Tags:    

Similar News