Death Threat: तीन दिन में होगा मर्डर...मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पूर्व कांग्रेस नेता गिरफ्तार

Update: 2025-03-15 07:44 GMT

Minister Vijay Shah Death Threat 

Minister Vijay Shah Death Threat : भोपाल। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पूरे प्रदेश में हलचल मच गई है। धमकी देने वाला व्यक्ति पूर्व कांग्रेस नेता मुकेश दरबार है, जिसे खंडवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने रजूर गांव को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया है और इलाके में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है।

हरसूद विधायक तेरी मौत तय 

सूत्रों के अनुसार, मुकेश दरबार ने सोशल मीडिया पर मंत्री विजय शाह को धमकी देते हुए लिखा था, "हरसूद विधायक तेरी मौत तय है। तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा। बच सके तो बच ले।" इसके बाद जब विजय शाह के समर्थकों ने उसे यह पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा, तो उसने और भी गंभीर धमकी दी। मुकेश दरबार ने कहा कि "मुझ पर कई केस लाद दिए गए हैं, मैं परेशान हूं। अब मंत्री को गोली मार दूंगा, चाहे वह कितनी भी सिक्योरिटी लगा ले।"

धमकी के बाद हरसूद में स्थिति तनावपूर्ण हो गई और मंत्री के समर्थकों की भीड़ उनके जोगीबेड़ा स्थित वेयरहाउस पर जमा हो गई। प्रशासन ने हालात को गंभीरता से लिया और कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज कुमार राय और एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी को मौके पर भेजा। पुलिस ने मुकेश दरबार के खिलाफ केस दर्ज किया और उसकी गिरफ्तारी के बाद रजूर गांव में सुरक्षा बढ़ा दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। कलेक्टर और एसपी ने मंत्री विजय शाह के निवास पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News