नीतीश कुमार ने ठुकराया I.N.D.I.A .संयोजक का पद, कांग्रेस ने किया ऑफर
ममता बनर्जी ने गठबंधन से बनाई दूरी;
नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव में भले समय हो लेकिन विपक्षी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ईडी गठबंधन की आज ऑनलाइन वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें सीट बंटवारे समेत संयोजक बनाए जाने के मुद्दे और चर्चा हुई।
बैठक में संयोजक के नाम के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा गया। जिसे उन्होंने ठुकरा दिया, नीतीश ने कहा कि उनकी संयोजक बनने की कोई इच्छा नहीं है बल्कि वह चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर मजबूत बने। नीतीश कुमार ने मीटिंग के दौरान कहा कि कांग्रेस का ही कोई नेता I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बने और नेतृत्व करे।
बैठक से ममता बनर्जी ने बनाई दूरी -
इस बैठक में 10 पार्टियों के नेता शामिल हुए। जिसमें नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, शरद पवाार, डी राजा, मल्लिकार्जुन खरगे, उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, लालू यादव-तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, डी राजा, शरद पवार शामिल हैं। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नही हुई। टीएमसी ने कहा कि उन्हें बैठक के लिए शॉर्ट नोटिस पर सूचना दी गई और साथ ही कांग्रेस ने बैठक के एजेंडे के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी।