'एक देश-एक चुनाव' समिति की बैठक संपन्न, संविधान संसोधनों पर हुई चर्चा

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने की अध्यक्षता

Update: 2023-10-25 13:29 GMT

एक देश-एक चुनाव' समिति की बैठक संपन्न

नईदिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' समिति की बैठक संपन्न हुई।  बैठक दिल्ली के जोधपुर हॉस्टल में हुई।इस बैठक में यह चर्चा हुई कि यदि वन नेशन, वन इलेक्‍शन को लागू किया जाएगा तो संविधान में कौन-कौन से बदलाव करने होंगे?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में लॉ कमीशन के अध्यक्ष जस्टिस ऋतु राज अवस्थी ने कहा- एक देश एक चुनाव पर अभी रिपोर्ट तैयार नहीं है। फिलहाल रिपोर्ट पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने कमेटी के सदस्यों से रिपोर्ट पर चर्चा की है। इसे लागू करने में होने वाली अड़चनों के बारे में बताया है। फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। अगर हमें दोबारा बुलाया जाएगा तो जाएंगे।

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे

Tags:    

Similar News