Shashi Tharoor: अखबार पढ़ते वक्त शशि थरूर की गोद में बैठा बंदर, केला खाया, गले लगाया और सो गया, तस्वीरें वायरल

Shashi Tharoor: शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे वो बन्दर के साथ दिखाई दे रहे हैं।

Update: 2024-12-04 15:06 GMT

Shashi Tharoor: शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमें उनकी गोद में एक बंदर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। ये बन्दर शशि थरूर की गोद में तब आकर बैठा जब वो सुबह अपने बगीचे में अखबार पढ़ रहे थे। उसी समय वहां एक अंदर आया और उनकी गोद में बैठ गया। जिसको शशि थरूर ने केला खिलाया, गले लगाया और थोड़ी देर में वो उनके ऊपर ही सो गया। जिसको लेकर शशि थरूर ने एक पोस्ट शेयर किया है। 

शशि थरूर ने क्या लिया 

आज सुबह बन्दर के साथ ही कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आज एक असाधारण अनुभव हुआ। जब मैं बगीचे में बैठकर सुबह का अखबार पढ़ रहा था, तो एक बंदर आया, सीधे मेरी ओर बढ़ा और मेरी गोद में बैठ गया। उसने भूख से हमारे द्वारा दिए गए कुछ केले खाए, मुझे गले लगाया और अपना सिर मेरी छाती पर टिकाकर सो गया। मैं धीरे से उठने लगा, वह उछलकर भाग गया।" इसके अलावा उन्होने पोस्ट ने लिखा, वन्यजीवों के प्रति श्रद्धा हमारे अंदर समाहित है, इसलिए हालांकि मैं बंदर के काटने के जोखिम के बारे में थोड़ा चिंतित था (जिसके लिए रेबीज के टीके लगवाने की आवश्यकता होती), मैंने शांत रहकर उसकी उपस्थिति को खतरे से मुक्त माना। मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि मेरी आस्था सही साबित हुई और हमारी मुलाकात पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सौम्य रही।"

शशि थरूर की इन तस्वीरो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लोग इसपर अलग अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इसे बहुत सुन्दर तस्वीर कह रहे हैं। 

Tags:    

Similar News