कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, रेवंत रेड्डी ने नरेंद्र मोदी को बताया बड़ा भाई, कही ये...बात

तेलंगाना सीएम ने कहा तेलंगाना का गुजरात की तरह विकास के लिए आपका साथ जरुरी

Update: 2024-03-04 14:36 GMT

आदिलाबाद। लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे है।  इसी कड़ी में आज तेलंगाना पहुंचे। उन्होंने राज्य को 56 हजार करोड़ की सौगात दी। इस दौरान कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बड़ा कहते हुए प्रदेश के विकास के लिए केंद्र से मदद मांगी।


रेवंत रेड्डी ने कहा नरेंद्र मोदी जी, हमारे अनुसार प्रधानमंत्री का मतलब हमारे बड़े भाई जैसा होता है। अगर बड़े भाई का समर्थन मिलेगा तभी मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकते हैं। इसलिए मेरा अनुरोध है कि अगर तेलंगाना को गुजरात की तर्ज पर विकसित करना है तो आपका समर्थन जरूरी है।उन्होंने आगे कहा कि राजधानी हैदराबाद वाला तेलंगाना जो देश का पांचवां सबसे बड़ा शहर है, भारत को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी लक्ष्य में योगदान देना चाहेगा।

राहुल गांधी से अलग हटकर पीएम क तारीफ - 

बता दें कि लंबे समय बाद किसी आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना के किसी मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की अगवानी की और उनके साथ मंच साझा किया। इससे पहले बीआरएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं होते थे। रेवंत रेड्डी ने ऐसे समय में पीएम मोदी की तारीफ की है, जब उनकी पार्टी के बड़े नेता भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर बने हुए है और देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकल रहे है।  


Tags:    

Similar News