Loksabha News: ज्योतिरादित्या सिंधिया को टीएमसी नेता ने कहा लेडी किलर, सदन में मचा बवाल
Loksabha News: आज लोकसभा में टीएमसी के कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्या सिंधिया को भरे सदन में लेडी किलर कह दिया l
Loksabha News: टीएमसी के नेता कल्याण बनर्जी ने आज भरी सदन में ज्योतिरादित्या सिंधिया को लेडी किलर कह दिया l जिसके बाद पूरे सदन में हंगामा मच गया l ज्योतिरादित्या सिंधिया ने भी इसे पूरे देश की महिलाओं का अपमान बता दिया l जिसके तुरंत बाद बीजेपी की महिला सांसदों ने इसपर विरोध जताना शुरू कर दिया था l लेकिन जैसे ही इस मुद्दे पर हंगामा बढ़ा तुरंत कल्याण बनर्जी ने माफी मांग ली l लेकिन बीजेपी की तरफ़ से उनके ख़िलाफ़ एक्शन की मांग की गई है l
बीजेपी की महिला सांसदों ने की संसदीय कार्य मंत्री से मुलाकात
आज इस हंगामे के बाद बीजेपी के महिला सांसदों के एक समूह ने बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की l और सदन में टीएमसी नेता द्वारा ज्योतिरादित्या सिंधिया को लेडी किलर कहे जाने पर कारवाई की मांग की l यही नहीं इसके अलावा ज्योतिरादित्या सिंधिया ने भी टीएमसी नेता की बात की निंदा की और लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की l जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने इसे मर्यादित बताते हुए कार्यवाही से निकालने का आदेश दे दिया l लेकिन उसके बावजूद भी हंगामा कम नहीं हुआ l
टीएमसी के कल्याण बनर्जी आज @JM_Scindia को लेडी किलर कह डाला, बीजेपी की महिला सांसदों ने इस बुरी टिप्पणी पर लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की है @VistaarNews pic.twitter.com/hmYfKMVdHh
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) December 11, 2024