संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा, ये...विधेयक हो सकते है पेश
संसद का शीतकालीन सत्र चुनाव परिणाम आने के अगले दिन शुरू होगा।
नईदिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 04 दिसंबर से शुरू होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र के 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर नए संसद भवन का फोटो साझा करते यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र के 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी। उन्होंने कहा कि अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा होगी।
चुनाव के बाद शुरू होगा सत्र -
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चुनाव परिणाम आने के अगले दिन शुरू होगा। तीन दिसंबर को सभी पांचों राज्यों में वोटो की गिनती होगी और चार दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा।
ये वधेयक हो सकते है पेश -
जानकारी के अनुसार,शीतकालीन सत्र में आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम को प्रतिस्थापित करने वाले तीन प्रमुख विधेयकों को पेश किया जा सकता है।