अतीक अहमद के करीबियों के घर ED का छापा, कई अहम दस्तावेज मिले
इस दौरान 84.68 लाख रुपये, 60 लाख की सोने की छड़ें एवं सोने-हीरे के करीब 2.85 करोड़ के आभूषण बरामद हुए
प्रयागराज/वेबडेस्क। पुलिस अभिरक्षा में मारे गए माफिया अतीक अहमद के सहयोगियों के 10 ठिकानों पर पिछले दो दिन तक चली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले।ईडी ने शनिवार को बताया कि अतीक को सहयोग करने वालों पर शिकंजा कसा गया है। ईडी ने 14 और 15 जून को नई दिल्ली, लखनऊ और प्रयागराज में एक साथ छापेमारी की थी। यह कार्रवाई चर्चित बिल्डर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य लोगों के खिलाफ हुई। ईडी को इनके यहां से संपत्तियों की खरीद-बित्की से संबंधित दस्तावेज, 17.80 लाख रुपये नकद और कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई है।
इस मामले में ईडी की यह पहली कार्रवाई नहीं थी, बल्कि इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को अतीक अहमद के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस दौरान 84.68 लाख रुपये, 60 लाख की सोने की छड़ें एवं सोने-हीरे के करीब 2.85 करोड़ के आभूषण बरामद हुए थे।अतीक और उसके सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, जमीन कब्जाने आदि के करीब 100 मामले दर्ज हैं। वह अपने गुर्गों के सहयोग से सरकारी व गैर सरकारी जमीनों को हड़पकर अपने परिवार और सहयोगियों के नाम पर कर लेता था। इस तरह अतीक और उसके सहयोगियों ने अकूत संपत्ति अर्जी की थी।