आदिपुरुष नेपाल के काठमांडू में बैन, सिनेमाघरों से हटाई गई फिल्म
काठमांडू के मेयर बालेन शाह और फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड को पत्र लिखकर नेपाल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी है
काठमांडू/वेबडेस्क। आदिपुरुष फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फिल्म के संवाद के कुछ अंशों के लिए नेपाल के लोगों से माफी मांगी है। कंपनी का कहना है कि उन संवाद का मकसद नेपाल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हालांकि इसके बावजूद काठमांडू के सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है। सोमवार को काठमांडू के किसी भी हॉल में आदिपुरुष फिल्म नहीं दिखाई जा रही है।
नेपाल फिल्म एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार उदय ने कहा कि काठमांडू महानगर के अभियान का समर्थन करने के लिए आदिपुरुष के प्रदर्शन को रोक दिया गया है। हालांकि उन्होंने इस संवाद को हटाने का समर्थन किया कि सीतामाता भारतीय बेटी है। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों को पूरी तरह से बंद करने पर कोई सहमति नहीं है।
आदिपुरुष की प्रोडक्शन कंपनी सुपर कैसेट्स ने काठमांडू के मेयर बालेन शाह और फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड को पत्र लिखकर नेपाल के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी है।आदिपुरुष में प्रभास ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सीतामाता की जन्मभूमि का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने फिल्म आदिपुरुष में सीता माता को भारतीय बताते हुए संवाद हटाने तक आज से भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगाने की घोषणा की है।