पाकिस्तान को चीन की मदद से आखिर ऐसा क्या मिला, जो कोरोना को दिखा दी आँखें

Update: 2021-06-02 10:48 GMT

इस्लामाबाद। वैश्विक माहमारी से जूझ रहे पकिस्तान ने आज चीन की सहायता से निर्मित स्वदेशी वैक्सीन 'पाक वैक' लांच की।पाकिस्तान के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉ. फैसल सुल्तान ने लाचिंग समारोह में मीडियाकर्मियों से कहा कि हम मुश्किल चुनौतियों से बाहर आने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही दोस्तों की मदद से इसे अवसर में बदलने की कोशिश भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस चुनौती से बाहर आने में चीन को अपने दोस्त के रूप में सहायक मानते हैं। चीन ने वैक्सीन को विकसित करने में कच्चा माल उपलब्ध कराया लेकिन इसे विकसित करना आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि आनावाले दिनों में व्यापक स्तर पर उत्पादन किया जाएगा।

नेशनल कमांड ऑपरेशन सेंटर के अध्यक्ष असद उमर ने कहा कि यह पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण दिन है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में तीन महीनों में पहली बार संक्रमण की दर में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है और अब तक 5.3 मिलियन लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इसमें से 2 मिलियन लोग ऐसे हैं जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। 

Tags:    

Similar News