RCB vs GT Highlights: जोस बटलर की धुआंधार पारी से गुजरात ने 8 विकेट से जीता मुकाबला…

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए RCB vs GT के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ गुजरात ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि आरसीबी को दो लगातार जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और साई सुदर्शन ने शानदार पारियां खेलीं, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी अपनी टीम के लिए कड़ा संघर्ष किया।
आरसीबी ने बनाए 169 रन, लिविंगस्टोन ने खेली दमदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही। टीम के शुरुआती बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने मोर्चा संभाला और शानदार अर्धशतक जमाया। लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
उनके अलावा जितेश शर्मा ने 28 रन का योगदान दिया, जबकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। गुजरात के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 169 रन ही बना सकी।
गुजरात की तूफानी शुरुआत, साईं सुदर्शन ने फिर दिखाया दम
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही। युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए ठोस साझेदारी की। सुदर्शन 36 गेंदों में 49 रन बनाकर महज 1 रन से अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। दूसरी ओर, कप्तान शुभमन गिल इस बार अपनी लय में नहीं दिखे और जल्दी आउट हो गए।
बटलर के बल्ले से बरसी आग, RCB के गेंदबाज हुए बेबस
शुभमन गिल के आउट होने के बाद मैदान पर जोस बटलर उतरे और उन्होंने आते ही आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनका यह आक्रामक खेल आरसीबी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उनके साथ शेफरन रदरफोर्ड ने भी तेजतर्रार 18 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली और आखिरी शॉट लगाकर गुजरात को जीत दिलाई।
गुजरात ने 17.5 ओवर में जीता मुकाबला
गुजरात की टीम ने 170 रनों का लक्ष्य 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम ने न सिर्फ अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि आरसीबी को उसके घरेलू मैदान पर करारी शिकस्त भी दी। इस मैच में जहां जोस बटलर और साईं सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी की, वहीं गुजरात के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर आरसीबी की बल्लेबाजी को रोकने में अहम भूमिका निभाई।
गुजरात की धमाकेदार वापसी, आरसीबी को बड़ा झटका
गुजरात टाइटंस की यह जीत टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही, जबकि आरसीबी को घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद आरसीबी को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा, खासकर गेंदबाजी और मध्यक्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने पर ध्यान देना होगा। वहीं, गुजरात की टीम इस जीत के बाद अपने अगले मुकाबले में और ज्यादा आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।