SRH VS GT: IPL में भिड़ेंगे पुराने रूममेट, रोमांच से भरपूर होगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस का मुकाबला...

SRH VS GT
SRH VS GT: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है, लेकिन इस बार फोकस सिर्फ टीमों पर ही नहीं बल्कि 'आईएएस' की टक्कर पर भी है। अब आप सोच रहे होंगे कि क्रिकेट में 'आईएएस' का क्या मतलब होता है? दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं ईशान किशन (आई), अभिषेक शर्मा (ए) और शुभमन गिल (एस) की दोस्ती और मैदान पर होने वाली भिड़ंत की।
ये तीनों खिलाड़ी मैदान के बाहर भले ही करीबी दोस्त हों, लेकिन इस मैच में दो अपने दोस्त के खिलाफ उतरेंगे। ऐसे में क्रिकेट के इस रोमांचक मुकाबले में दोस्ती और प्रोफेशनलिज़्म की दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी।
पहली बार आमने-सामने होंगे ईशान, अभिषेक और शुभमन
IPL 2025 का रोमांचक मोड़ तब देखने को मिलेगा जब करीबी दोस्त पहली बार मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन और अभिषेक शर्मा एक साथ खेलते नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ होंगे शुभमन गिल, जो गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल रहे हैं।
पहली बार ऐसा मौका होगा जब ये तीनों युवा सितारे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। SRH और GT के इस मुकाबले में तेज शुरुआत का जिम्मा इन्हीं खिलाड़ियों पर होगा, जिससे मैच की दिशा तय हो सकती है।
अब बड़ी पारी का इंतजार
IPL 2025 में जहां फैंस को ‘IAS’ यानी ईशान, अभिषेक और शुभमन की तिकड़ी से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। वहीं अब तक इन सितारों का जलवा फीका ही रहा है। ईशान किशन ने भले ही अपनी पहली ही पारी में शानदार शतक जड़ा हो, लेकिन उसके बाद वो लगातार तीन पारियों में फ्लॉप रहे।
वहीं अभिषेक शर्मा का हाल और भी निराशाजनक रहा। उन्होंने चार पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 33 रन बनाये हैं। कप्तान शुभमन गिल भी अब तक अपनी फॉर्म नहीं पकड़ सके हैं और तीन मैचों में सिर्फ 85 रन बना पाए हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या ये दोस्ताना तिकड़ी अगले मुकाबले में अपनी छाप छोड़ पाएगी।
IPL में भिड़ेंगे पुराने रूममेट
IPL 2025 का मजा तब और बढ़ जाएगा जब सबसे अच्छे दोस्त एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। शुभमन गिल और ईशान किशन जब अपनी-अपनी टीमों के लिए मैदान पर उतरेंगे, तो यह मुकाबला और भी खास हो जाएगा। ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए साथ खेलते हुए रूममेट भी रह चुके हैं।
शुभमन और ईशान ने खुद रोहित शर्मा को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अब जब आईपीएल के मंच पर दोस्त विरोधी बन गए हैं, तो फैन्स को मैदान पर जोरदार भिड़ंत देखने की उम्मीद है।