CSK VS DC: 14 करोड़ के स्टार ने चेन्नई पर बरपाया कहर, IPL 2025 में की विराट कोहली की बराबरी...

CSK VS DC, KL Rahul
CSK VS DC, KL Rahul: टीम बदलते ही केएल राहुल का अंदाज़ भी पूरी तरह बदल गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए धीमी पारियों को लेकर आलोचनाओं का सामना करने वाले राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होते ही अपने पुराने रंग में वापसी कर ली है। आईपीएल 2025 में धमाकेदार आगाज़ के बाद राहुल ने चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने जलवे बिखेरे और शानदार अर्धशतक जड़ा। बता दें यह इस सीजन का उनका पहला फिफ्टी है।
14 करोड़ के राहुल ने ओपनिंग में दिखाया दम
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत करने वाले केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ साबित कर दिया कि वो अब सिर्फ क्लासिक बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर एग्रेसिव अप्रोच भी अपना सकते हैं। फाफ डुप्लेसी की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने उतरे राहुल पर सबकी नजरें थीं कि क्या वे अपनी धीमी बल्लेबाजी की पुरानी छवि तोड़ पाएंगे। राहुल ने आक्रामक पारी खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई
कोहली की बराबरी पर पहुंचे राहुल
केएल राहुल ने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक जड़कर आईपीएल में एक बड़ा मुकाम छुआ। बतौर ओपनर यह उनका 40वां 50+ स्कोर रहा, जिसके साथ उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है। दोनों अब संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर 69 बार इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं शिखर धवन 49 बार के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
दिग्गजों की सूची में हुई एंट्री
केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक और अर्धशतक जमाकर खुद को दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल कर लिया है। वह अब आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने अब तक चेन्नई के खिलाफ छह बार अर्धशतक या उससे ज्यादा का स्कोर किया है। इस सूची में शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और विराट कोहली संयुक्त रूप से टॉप पर हैं, जिन्होंने नौ-नौ बार यह कारनामा किया है। वहीं रोहित शर्मा ने आठ बार 50+ स्कोर बनाकर इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है।