SRH vs LSG: हैदराबाद की धुआंधार बल्लेबाजी के सामने लखनऊ की कड़ी परीक्षा! क्या LSG रोक पाएगी SRH की रन मशीन? देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI...

Update: 2025-03-27 09:26 GMT
SRH vs LSG match preview

SRH vs LSG match preview

  • whatsapp icon

SRH vs LSG match preview: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्हें अपने पहले ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। अब उनका सामना पिछले साल के फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा, जो इस सीजन में धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रही है। यह मुकाबला गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में खेला जाएगा। पैट कमिंस की अगुवाई में SRH ने अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से हराकर दमदार शुरुआत की थी।

टीम ने 286/6 के विशाल स्कोर के करीब पहुंचकर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने से बस थोड़ा सा चूक गई। इस शानदार जीत के बाद SRH पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है, और LSG को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से सतर्क रहना होगा।

SRH की बैटिंग, चौकों-छक्कों की आंधी

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी इस सीजन में किसी फाइटर जेट से कम नहीं, जो मौका मिलते ही विपक्षी टीम को ध्वस्त कर देती है। पिछले मैच में ईशान किशन ने 47 गेंदों में नाबाद 107 रनों की पारी खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। वहीं अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन पहले ही जबरदस्त फॉर्म में हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी ने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 200+ के स्ट्राइक रेट से रन ठोककर टीम की बल्लेबाजी को और खतरनाक बना दिया। SRH की बैटिंग इतनी विस्फोटक है कि विरोधी टीम की हल्की सी भी चूक मैच का रुख पलट सकती है। इस आईपीएल में अब तक खेले गए 5 मैचों में कुल 119 छक्के लग चुके हैं, जो टूर्नामेंट में चौकों-छक्कों की बरसात का संकेत दे रहे हैं।

ना बैटिंग चली, ना बॉलिंग बनी हथियार

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को अपने पहले ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 1 विकेट से हार का कड़वा स्वाद चखना पड़ा। उनकी बल्लेबाजी खासकर मिडिल ओवर्स में लड़खड़ा गई, जिससे टीम आखिरी 8 ओवर में सिर्फ 76 रन ही जोड़ सकी और 6 विकेट गंवा बैठी। ऋषभ पंत भी अपनी लय में नहीं दिखे, उन्होंने 6 गेंदों पर खाता तक नहीं खोला । वहीं आखिरी ओवर में स्टंपिंग का एक अहम मौका भी छोड़ दिया।

गेंदबाजी की बात करें तो LSG की आक्रमण शक्ति कमजोर नजर आ रही है। रवि बिश्नोई के पास अनुभव है, लेकिन मणिमारन सिद्धार्थ और दिग्वेश राठी जैसे युवा गेंदबाजों के पास ज्यादा मैचों का अनुभव नहीं है। ऐसे में SRH जैसी विस्फोटक बैटिंग लाइनअप को रोकना उनके लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

LSG और SRH की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन,हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, एडम जम्पा, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी,पैट कमिंस (कप्तान)।

लखनऊ सुपर जाएंट्स - मिचेल मार्श, एडन माक्ररम,ऋषभ पंत (कप्तान- विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह, रवि बिश्नोई, एम. सिद्धार्थ।

Tags:    

Similar News