Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली बड़ी राहत, स्टार ऑलराउंडर फिट होकर टीम में लौटा...

Kolkata Knight Riders
Sunil Narine: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद जबरदस्त वापसी की है। दूसरे मुकाबले में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। अब केकेआर की नजरें मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मैच पर हैं, जिसके लिए उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन फिट हो चुके हैं और उन्होंने टीम के साथ अभ्यास में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है।
पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 में सुनील नरेन शामिल नहीं थे। हालांकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्पष्ट किया था कि नरेन चोटिल नहीं थे, बल्कि उनकी तबियत खराब होने के कारण उन्हें बाहर रखा गया था। अब अच्छी खबर यह है कि सुनील नरेन ने पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है, जिससे केकेआर की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Sunil Narine is back at the nets. Russell and Narine are practicing range hitting at the Wankhede Stadium while the rest of the team is having a fun fielding session.
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) March 29, 2025
📸 @CricSubhayan pic.twitter.com/P5vaLkmTVN
इतने दिनों बाद प्लेइंग XI से बाहर हुए थे Sunil Narine
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन को 1628 दिनों बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग XI से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया गया। सुनील नरेन के बाहर होने से केकेआर को बड़ा झटका लगा क्योंकि वह टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। नरेन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और खतरनाक गेंदबाजी दोनों से ही मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
सुनील नरेन ने आईपीएल में अब तक 178 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 165.93 की स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज है। गेंदबाजी में भी वह बेहद सफल रहे हैं, 181 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। नरेन का प्लेइंग XI से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
केकेआर के खिलाफ MI का दबदबा कायम
मुंबई इंडियंस (MI) का आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 23 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है। इसके मुकाबले केकेआर केवल 11 बार ही मुंबई को हरा पाई है।
MI का यह दबदबा हर सीजन में केकेआर के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होता है। आगामी मैच में भी केकेआर को मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।