GT VS MI: गुजरात टाइटंस के पेस अटैक ने मचाई तबाही, मुंबई इंडियंस को मिली लगातार दूसरी हार...

GT vs MI Highlights
GT vs MI Full Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए मुंबई इंडियंस को 36 रनों से करारी शिकस्त दी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 160 रनों पर सिमट गई।
रोहित शर्मा लगातार दूसरे मैच में बड़ी पारी खेलने में असफल रहे, जबकि हार्दिक पांड्या भी अहम मौके पर टीम को सहारा देने में नाकाम रहे। मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार है, जबकि गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ अपना खाता खोल लिया है।
मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत
मुंबई इंडियंस के सामने 197 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 35 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। रोहित शर्मा ने सिर्फ 8 रन और रायन रिकेल्टन ने 6 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने जरूर 62 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन गुजरात के गेंदबाज लगातार दबाव बनाते रहे।
मिडिल ओवर्स में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने आक्रामक गेंदबाजी करते हुए मुंबई की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। मुंबई इंडियंस ने महज 27 रनों के अंतराल में 4 अहम विकेट गंवा दिए। एक समय पर टीम का स्कोर 2 विकेट पर 97 रन था, लेकिन तिलक वर्मा के 39 रन बनाकर आउट होने के बाद विकेटों का गिरना लगातार जारी रहा। परिणामस्वरूप, मुंबई का स्कोर 6 विकेट पर 124 रन हो गया और मैच पूरी तरह से गुजरात के पक्ष में झुक गया।
मुंबई की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखरी
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी पूरी तरह नाकाम रही। तिलक वर्मा ने 39 रन और सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में तेजतर्रार 48 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए, जिससे मुंबई इंडियंस का स्कोर विशाल लक्ष्य के सामने बौना साबित हुआ।