SRH vs LSG: IPL 2025 में नया सितारा! ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर सुर्खियों में आए प्रिंस यादव...

Prince Yadav
Prince Yadav: आईपीएल 2025 में एक नया नाम चर्चा में आया है प्रिंस यादव। शायद इस युवा तेज गेंदबाज को पहले कम ही लोग जानते थे, लेकिन अब हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। इसकी वजह है उनका पहला बड़ा शिकार ट्रैविस हेड। सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर ट्रैविस हेड, जो किसी भी गेंदबाज के लिए खतरा साबित हो सकते हैं, उन्हें प्रिंस यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी से धराशायी कर दिया। हेड ने इस मैच में 47 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे, लेकिन प्रिंस यादव की एक शानदार गेंद ने उनकी पारी का अंत कर दिया। अब हर किसी के मन में एक ही सवाल है....ये प्रिंस यादव कौन हैं?
नजफगढ़ से IPL तक का सफर, ऐसे चमके प्रिंस यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव दिल्ली के नजफगढ़ के दरियापुर गांव से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत टेनिस बॉल से की और बाद में स्पोर्टिंग क्लब से प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली, जहां कोच अमित वशिष्ठ ने उनकी प्रतिभा को निखारा। दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान और ऑलराउंडर ललित लांबा ने भी उनके करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई।
प्रिंस यादव ने दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई। 2024 में वे ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम 'पुरानी दिल्ली 6' का हिस्सा रहे, जहां उनकी गेंदबाजी की विविधता और एक्शन ने सबका ध्यान खींचा। इस सीजन में 10 मैचों में 13 विकेट लेकर उन्होंने खुद को साबित किया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली की व्हाइट-बॉल टीम में डेब्यू का मौका मिला। हालांकि इससे पहले वह दो रणजी ट्रॉफी मैच भी खेल चुके थे।
"No one will praise Rishabh Pant the captain, but the way he rotated LSG's inexperienced bowlers was brilliant. Kudos to Prince Yadav for getting the big wicket of Travis Head! #SRHvLSG | #RishabhPant
— Harsh 17 (@harsh03443) March 27, 2025
pic.twitter.com/M7GH4c1bef
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से IPL तक का सफर
प्रिंस यादव ने 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला। यह मुकाबला आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले हुआ। इस मैच में उन्होंने नितीश राणा और समीर रिजवी के विकेट लिए। अगले ही दिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा।
पहले ही सैयद मुश्ताक अली सीजन में उन्होंने 7.54 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट झटके। वह दिल्ली के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनकी शानदार गेंदबाजी ने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में मदद की। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने छह मैचों में 11 विकेट लिए।
आईपीएल में बना रहे पहचान
प्रिंस यादव ने दिल्ली की लोकल क्रिकेट से आईपीएल तक का सफर तय किया। वह गेंदबाजी में विविधता और अहम मौकों पर विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दो मैच खेले। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर अपनी प्रतिभा साबित की।