DC vs LSG Highlights: आखिरी ओवर तक डटे रहे आशुतोष शर्मा, दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को एक विकेट से हराया...

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: आशुतोष शर्मा और विप्रराज निगम...ये दो नाम अब दिल्ली कैपिटल्स की ऐतिहासिक जीत का पर्याय बन चुके हैं। जब टीम मुश्किल स्थिति में थी और मैच पूरी तरह लखनऊ सुपर जायंट्स की पकड़ में दिख रहा था, तब इन दो खिलाड़ियों ने बाजी पलट दी। 210 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 65 रन पर 5 विकेट और 113 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद आशुतोष शर्मा ने 30 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि विप्रराज निगम ने महज 15 गेंदों पर 39 रन बनाकर मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया। इन दोनों की साझेदारी ने न सिर्फ मैच जिताया, बल्कि इसे आईपीएल 2025 के सबसे रोमांचक मैचों में से एक बना दिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन की 75 रन और मिशेल मार्श की 72 रन की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने हिम्मत नहीं हारी। आखिरी ओवर में तीन गेंद बाकी रहते टीम ने एक विकेट से यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया। जीत की अंतिम गेंद पर आशुतोष शर्मा ने शानदार छक्का जड़ते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह रन चेज़ आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा रहा जो हमेशा के लिए यादगार बन गया।
Never gave up hope 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
Never stop believing 👊
A special knock and match to remember for the ages 🥳#DC fans, how's the mood? 😉
Scorecard ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/la32ij2BDw
209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में टीम को दो बड़े झटके लगे, जब शार्दुल ठाकुर ने जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल को आउट कर दिल्ली की उम्मीदों को झटका दिया। इसके तुरंत बाद दूसरे ओवर में समीर रिज़वी भी पवेलियन लौट गए। देखते ही देखते दिल्ली ने महज 7 रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए, जिससे मैच एकतरफा होता दिखने लगा था।
शुरुआती झटकों के बाद दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें कप्तान अक्षर पटेल और अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस पर टिकी थीं। दोनों ने कुछ समय तक पारी को संभालने की कोशिश की और टीम को स्थिरता देने की कोशिश की। फाफ डु प्लेसिस ने 18 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं अक्षर पटेल ने भी 11 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। हालांकि दोनों बल्लेबाज सेट होने के बाद आउट हो गए और दिल्ली एक बार फिर दबाव में आ गई।
विपराज और आशुतोष ने पलटा पासा
फाफ डु प्लेसिस और अक्षर पटेल के आउट होने के बाद दिल्ली की आखिरी उम्मीद ट्रिस्टन स्टब्स थे। उन्होंने भी अच्छी शुरुआत की और 22 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन शानदार छक्के शामिल रहे। लेकिन स्टब्स के आउट होते ही ऐसा लगने लगा कि अब दिल्ली की हार तय है। हालांकि विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने हार नहीं मानी।
113 रनों पर 6 विकेट गिर चुके थे और रन रेट 13 से ऊपर पहुंच चुका था, लेकिन विपराज ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए टीम को फिर से मैच में ला खड़ा किया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके आउट होने तक स्कोर 168/7 था।
इसके बाद आशुतोष शर्मा ने मोर्चा संभाला और अकेले दम पर मुकाबले को दिल्ली की झोली में डाल दिया। उन्होंने 17वें ओवर में रवि बिश्नोई पर दो चौके और एक छक्का जड़कर मैच का रुख पलट दिया। अब आखिरी दो ओवर में 22 रन चाहिए थे।
प्रिंस यादव के 19वें ओवर में आशुतोष ने 16 रन बटोर लिए। आखिरी ओवर में 6 रन की जरूरत थी। मोहित शर्मा गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद पर स्टंपिंग का मौका था, लेकिन पंत चूक गए। दूसरी गेंद पर सिंगल मिला और तीसरी गेंद पर आशुतोष ने जोरदार छक्का जड़कर दिल्ली को एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।