SRH vs LSG: अनसोल्ड शार्दुल ठाकुर बने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेमचेंजर! हैदराबाद को शुरुआती झटके देकर बदला मैच का मोमेंटम...

Shardul Thakur in IPL 2025
IPL 2025 SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले ही मैच में गेंद से कमाल कर दिया। जिस खिलाड़ी को मेगा नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था, उसने हैदराबाद की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। अपने स्पेल के दूसरे ओवर में शार्दुल ने लगातार दो गेंदों पर दो बड़े विकेट झटककर मैच का रुख बदल दिया। मोहसिन खान की गैरमौजूदगी में लखनऊ ने उन्हें बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था और अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस फैसले को सही साबित कर दिया।
शार्दुल के घातक ओवर ने बदला खेल
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया। उन्होंने केवल 6 रन खर्च किए और खतरनाक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। हेड उनके ओवर में सिर्फ एक चौका लगा सके, जबकि अभिषेक भी बड़े शॉट लगाने में नाकाम रहे।
ईशान किशन हुए गोल्डन डक का शिकार
शार्दुल ठाकुर ने अपने स्पैल के दूसरे ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जोरदार झटके दिए। पहली ही गेंद पर उन्होंने अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेज दिया। इसके तुरंत बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन को पहली ही गेंद पर आउट कर गोल्डन डक का शिकार बना दिया। ईशान किशन ने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ा था, जिससे इस मुकाबले में भी उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन शार्दुल ने उन्हें ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। अपने शुरुआती स्पैल में 2 विकेट लेकर सिर्फ 18 रन खर्च करने वाले शार्दुल अब डेथ ओवरों में क्या कमाल दिखाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 191 रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी ने उनकी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। शार्दुल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से चार महत्वपूर्ण विकेट झटके और लखनऊ की टीम को मैच में बनाए रखा। अब देखना होगा कि लखनऊ की बल्लेबाजी इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं।
रणजी में दिखाया दम, लखनऊ सुपर जायंट्स में मिली जगह
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, जिससे उनके इस सीजन में खेलने की उम्मीदें कम हो गई थीं। लेकिन मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। शार्दुल को यह मौका उनके शानदार रणजी ट्रॉफी प्रदर्शन की बदौलत मिला, जहां उन्होंने 35 विकेट चटकाने के साथ-साथ 505 रन भी बनाए। इतना ही नहीं, आईपीएल खेलने के लिए उन्होंने काउंटी क्रिकेट छोड़ने का भी फैसला लिया, जो उनके समर्पण को दर्शाता है।