IRCTC Down: IRCTC का सर्वर डाउन, नहीं हो रही टिकिट की बुकिंग; कस्टमर को आ रहा ये मैसेज

Update: 2024-12-09 07:05 GMT

IRCTC Server Down

IRCTC Server Down : भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC सोमवार सुबह से डाउन चल रहा है। ऐप से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग, कैंसिलेशन और तत्काल टिकट बुकिंग की सभी सर्विस बंद हैं। जानकारी के अनुसार, IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन करने पर Downtime का मैसेज आ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। अभी तक इस बारे में आईआरसीटीसी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन करने पर मैसेज आ रहा है। इसमें लिखा है कि मेंटिनेंस के काम की वजह से ई-टिकटिंग की सर्विस अगले 1 घंटे तक बंद रहेगी। टिकट कैंसिलेश, TDR फाइल करने के लिए लोगों को कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करने या ईमेल करने के लिए कहा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, तत्काल टिकट की बुकिंग के समय यानी सुबह 10 बजे से ही सर्वर डाउन हो गया। बता दें कि, आमतौर पर IRCTC के सर्वर का मैंटिनेंस रात को होता है, लेकिन आज सुबह से IRCTC नहीं चलने की वजह से तत्काल में बुकिंग कराने वाले और ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा IRCTC डाउन होने की शिकायतों की बाढ़ आ गई है। IRCTC को टैग कर लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। हालांकि अभी तक IRCTC ने इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

Tags:    

Similar News