ITBP New Camp: नक्सलियों के गढ़ में ITBP ने लगाया कैंप , मार्च 2026 तक ख़त्म होगा नक्सलवाद

ITBP New Camp in Bedmakoti Abujhmad Area : रायपुर। छत्तीसगढ़ में जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है। ITBP जवानों ( भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) ने नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में कैम्प स्थापित किया है। इसे सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता और नक्सलियों की हार माना जा रहा है।
ITBP ने बताया कि, मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के केंद्र सरकार के संकल्प को ध्यान में रखते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले कुतुल से करीब 5 किलोमीटर आगे बेडमाकोटी में नया कैंप स्थापित किया है।
बेडमाकोटी का इलाका नक्सल प्रभावित है और यहां जवानों की जान को हर कदम पर खतरा बना रहेगा। इस इलाके में नए कैंप की स्थापना को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।