Mahadev App Case: CBI ने MP- CG समेत 4 राज्यों में की छापेमारी, डिप्टी CM साव बोले- भूपेश बघेल के राज में हुए बड़े भ्रष्टाचार

NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन, सभी मामलों को किया टेकओवर
CBI Raids 4 states in Mahadev Satta App Case : रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सत्ता ऐप मामले में सीबीआई ने बुधवार 26 मार्च को मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में छापेमारी की है। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि, छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली के लगभग 60 स्थानों पर जांच की गई है। इस जांच पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, जब कांग्रेस की सरकार थी और भूपेश बघेल सीएम थे, तब कई बड़े भ्रष्टाचार हुए और ईडी और सीबीआई लगातार इन भ्रष्टाचारों की जांच कर रही है।
सीबीआई के अनुसार, महादेव सट्टा ऐप के मामले में जिन स्थानों पर जांच की जा रही है उनमे राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और मामले में शामिल होने के संदिग्ध अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े परिसर शामिल हैं।
जांच से पता चला है कि प्रमोटरों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कथित तौर पर लोक सेवकों को "सुरक्षा धन" के रूप में बड़ी मात्रा में भुगतान किया।
शुरू में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) रायपुर द्वारा दर्ज किया गया, बाद में मामले को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वरिष्ठ सार्वजनिक अधिकारियों और अन्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका की व्यापक जांच के लिए सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया। तलाशी के दौरान डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। तलाशी जारी है।
भूपेश बघेल सीएम थे तब बड़े भ्रष्टाचार हुए
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "आज, सीबीआई छत्तीसगढ़ में 50 से अधिक विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कुछ आईपीएस अधिकारियों, अन्य अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।
सीबीआई की यह कार्रवाई जांच का हिस्सा है। छापे किसी एक व्यक्ति के घर पर नहीं हो रहे हैं। इतने सारे लोगों के ठिकानों पर छापे पड़ रहे हैं, इसलिए इसे राजनीति से जोड़ना सही नहीं है। कांग्रेस हर बार जब ऐसी कार्रवाई होती है, तो इसे राजनीति से जोड़ देती है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि CBI की रेड की जानकारी मिली है, लेकिन किस विषय की जांच हो रही है, इसकी जानकारी नहीं है। अनेक विषयों की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा गया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने विभिन्न विषयों पर जांच की मांग की थी और उन्हें ईडी और सीबीआई पर विश्वास है। नतीजे तक पहुंचने के लिए ही जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ सीबीआई रेड का अब तक अपडेट
जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव के VIP कॉलोनी सन सिटी में स्थित बघेल सरकार में प्रभावशाली अधिकारी रहे अतिरिक्त पुलिस अधिकारी अभिषेक महेश्वरी के घर पर CBI की टीम पहुंची, जहां उनके घर को सील कर दिया गया है। सीबीआई की टीम जब महेश्वरी के घर पहुंची तो वहां वे मौजूद नहीं थे।
भिलाई स्थित आवास में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल से टीम पूछताछ कर रही है। वहीं बघेल केंद्रीय सुरक्षा बल की कड़ी निगरानी के बीच परिवार के साथ अपने निवास पर मौजूद हैं।
बघेल सरकार में सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित घर पर सीबीआई की टीम छान-बीन कर रही है। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज घर से बरामद किए जाने की चर्चा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये