बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी गिरफ्तार
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद;
बारामूला/वेबडेस्क। बारामूला जिले के वारपोरा के क्रीरी इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के दो सहयोगियों को नाके के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों से हथियारों और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार एसओजी, सेना और एसएसबी की टीम ने क्रीरी इलाके में नाके के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा। सुरक्षाबलों ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो पिस्तौल, दो पिस्टल मैगजीन और 15 जिंदा राउंड बरामद हुए। इनकी पहचान सुहैल गुलजार और वसीम अहमद पारा के रूप में हुई है। दोनों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने की बात स्वीकारी है।
गिरफ्त्तारी की पुष्टी -
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दोनों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनसे पूछताछ की जाएगी।