जम्मू कश्मीर: सीएम उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा - आपने अपना वादा पूरा किया
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उनके साथ मौजूद रहे। इस पूरे कार्यक्रम में उमर अब्दुल्लाह ने सुर्खियां उस समय बटोरीं जब उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि, आपने जो वादा किया था उसे पूरा किया।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आपने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा था कि जल्द ही चुनाव होंगे, उन्हें अपने वोट के ज़रिए अपनी सरकार चुनने का मौक़ा दिया जाएगा. आपने अपनी बात रखी और चार महीने के भीतर ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए. आपने लोगों को वोट देकर अपनी सरकार चुनने का मौक़ा दिया और आज उसी का नतीजा है कि मैं इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा हूँ और सीएम के तौर पर आपसे बात कर रहा हूँ. चुनाव पूरे जोश के साथ हुए और सबसे ख़ास बात यह रही कि धांधली या सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई और किसी भी मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान की ज़रूरत नहीं पड़ी. इसका श्रेय आपको, आपके साथियों और भारत के चुनाव आयोग को जाता है।"
जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दो दिन पहले हमारे सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर इस जगह की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन तस्वीरों को देखने के बाद, यहां आपके बीच आने की मेरी उत्सुकता और भी बढ़ गई। जैसा कि मुख्यमंत्री ने अभी आपको बताया, मेरा आप सभी से बहुत पुराना जुड़ाव रहा है और जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे वो दिन याद आने लगते हैं जब मैं भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था। सोनमर्ग हो या बारामूला, हम कई किलोमीटर का सफर घंटों पैदल करते थे और उस समय भी बर्फबारी बहुत तेज होती थी।"