जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम, रेलवे स्टेशन पर मिली IED . बम निरोधक दस्ते ने की निष्क्रिय

Update: 2022-10-27 13:21 GMT

जम्मू। शांत जम्मू को दहलाने की एक और बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। गुरुवार को जम्मू रेलवे स्टेशन से आईईडी मिलने पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बम निरोधक दस्ते की टीम ने इसे निष्क्रिय कर दिया।

रेलवे स्टेशन में स्थित टैक्सी स्टैंड पर आज कुछ लोगों ने आईईडी देखी। लोगों ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और सेना ने मौके पर पहुंचकर इस आईईडी को जब्त कर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया। आईईडी मिलने की सूचना से कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची गई और उन्होंने समय रहते आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। काफी संख्या में सुरक्षाबलों को स्टेशन में देखकर लोग घबरा गए लेकिन समय रहते किसी अनहोनी को टाल दिया गया।

Tags:    

Similar News