जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया
श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सियालकोट निवासी मोहम्मद शबद (45) के रूप में हुई है। फिलहाल बीएसएफ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने बीएसएफ को अलर्ट जारी किया था कि कोई घुसपैठिया अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाला है। बीएसएफ ने सूचना को पुख्ता कर अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को बढ़ाया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीती देर रात आर एस पुरा स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहरा दे रहे बीएसएफ जवानों ने देखा कि एक घुसपैठिया भारत की ओर पार हो गया और बाड़ की ओर बढ़ने लगा।
जवानों ने उसे चुनौती दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आक्रामक तरीके से बाड़ की ओर बढ़ता रहा। जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं। इस बीच वह गेट के पीछे छिप गया। सतर्क जवानों ने गेट खोला और उसे दबोच लिया। पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक की पहचान सियालकोट निवासी मोहम्मद शबद के रूप में हुई। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।