जम्मू। जिले के कानाचक सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित सांधवा क्षेत्र के थब गांव में मंगलवार देर रात आसमान में ड्रोन देखा गया। क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधि देखे जाने के बाद देर रात से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों के साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
बॉर्डर पुलिस पोस्ट साधवा के गांव के लोगों ने मंगलवार देर रात अचानक आसमान में रोशनी देखी, जो ड्रोन से निकलती है। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत बॉर्डर पुलिस पोस्ट साधवा को दी। पुलिस पोस्ट साधवा के अलावा पौणी चक्क पुलिस चौकी से एक टीम को इलाके में भेजा गया। इस दौरान बीएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस तथा बीएसएफ के संयुक्त दल ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। बुधवार को दोपहर तक सुरक्षा बल उस क्षेत्र को खंगाल रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में गड़बड़ी फैलाए जाने के लिए अक्सर ड्रोन से हथियार या मादक पदार्थ सीमा के इस बार भेजे जाते हैं। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम बनाने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं।