कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद
आतंकवादियों का दबोचने का अभियान जारी है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र में ऊंचाई पर शुक्रवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया। इस दौरान दहशतगर्द भाग निकले। सुरक्षाबलों ने इलाके के सारे रास्ते सील कर आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है। सुरक्षाबलों के घेरे से देश के इन दुश्मनों का बच पाना नामुमकिन है।
पुलिस को शुक्रवार को हलाण वन क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, कुलगाम पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने वहां दबिश दी। सुरक्षाबलों को पास आता देख दहशतगर्दों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया। इस दौरान तीन जवान जख्मी हो गए। उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। यह मौका देख आतंकवादी भाग गए। सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा है कि मुठभेड़ घायल तीनों जवान इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए। आतंकवादियों का दबोचने का अभियान जारी है।