बारामुला में मुठभेड़ खत्म, एक आतंकी का सफाया, शोपियां में तलाश जारी

Update: 2022-09-30 06:20 GMT

शोपियां।  शोपियां जिले के चित्रगाम इलाके में गुरुवार रात करीब दो बजे से शुरू मुठभेड़ सुबह आतंकियों की ओर से गोलीबारी थमने के साथ खत्म हो गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी ली तो पता चला कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके हैं। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने चित्रगाम इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पूरी रात रुक-रुककर मुठभेड़ होती रही। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को घेर रखा है।

Tags:    

Similar News