कश्मीर घाटी में पड़ रही है हाड़ कांपा देने वाली ठंड

मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और शून्य से 5.4 डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया।

Update: 2023-12-29 07:55 GMT

जम्मू । कश्मीर घाटी में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त रहा और पूरे क्षेत्र में जबरदस्त ठंड पड़ी। सुबह कश्मीर में पैदल यात्री, मोटर चालक और यहां तक कि पानी की नावें भी कछुए की गति से चलीं क्योंकि यहां दृश्यता घटकर केवल कुछ मीटर रह गई। जोरदार ठंड ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं क्योंकि फिसलन भरी सड़कें और जमे हुए पेयजल पाइपों ने स्थिति और खराब कर दी है।

मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और शून्य से 5.4 डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 14.7, कारगिल में माइनस 11.6 और द्रास में माइनस 13.8 रहा। जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 8.6, कटरा में 7.8, बटोटे में 4.4. भद्रवाह में 1 और बनिहाल में माइनस 0.8 रहा। कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे चिल्लई कलां के नाम से जाना जाता है 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।

Tags:    

Similar News