जम्मू कश्मीर: अनुच्छेद 370 को लेकर विधानसभा में बवाल, पक्ष - विपक्ष के नेता आपस में भिड़े
Jammu and Kashmir Assembly : जम्मू - कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था आज इसे लेकर सदन में जमकर बहस हुई। श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर राशिद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा हो गया। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित हुई।
जानकारी के अनुसार, इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर एक बैनर दिखाए जाने पर हंगामा मचने के बाद भाजपा विधायकों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नारे लगाए। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने बैनर प्रदर्शन पर आपत्ति भी जताई।
इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख, जिन्होंने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाया था, कहा कि, "यह पूरी तरह से कानूनी है। हम अनुच्छेद 370 पर एक प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन हमें मौका नहीं दिया गया। तो, हमारे पास और क्या विकल्प था? बैनर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए (निरस्त करने) की बात की गई थी, जिसकी हम निंदा करते हैं। लेकिन यह भाजपा को पसंद नहीं आया। भले ही वे हम पर हमला करना जारी रखें, हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे।"
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि, ''हम वो लोग हैं जो भारत माता को मजबूत करना चाहते हैं। हमने लोगों के हित की बात की है, उद्योग, पर्यटन, शिक्षा आदि की बात की है...लोग देख रहे हैं कि, सीएम क्या कर रहे हैं'' , फारूक अब्दुल्ला और सुरिंदर कुमार चौधरी कह रहे हैं कि यह उनके पक्ष में है...नेशनल कॉन्फ्रेंस गरीब लोगों के साथ है, जबकि वे लोग (विपक्ष) अमीरों के साथ हैं।"
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और हंदवाड़ा विधायक सज्जाद गनी लोन ने कहा, "अगर वे प्रस्ताव नहीं लाते हैं, तो यह एक तय मैच है। वे (नेशनल कॉन्फ्रेंस) एक कमजोर प्रस्ताव लाए हैं। हम इसके लिएअसेंबली में नहीं आए लेकिन जब मैंने देखा कि उन पर हमला हो रहा है तो एक कश्मीरी होने के नाते मैं खुद को इसमें शामिल होने से नहीं रोक सका।"