फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान के लिए उमड़ा प्रेम, कहा - पड़ोसी मुल्क से बातचीत के बिना हल निकलना मुश्किल
श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का एक बार पाकिस्तान के लिए प्रेम उमड़ता नजर आया। उन्होंने कहा कश्मीर में लोगों का दिल जीते बिना आतंकवाद का अंत नहीं हो सकता। कश्मीर में स्थायी शांति तभी बहाल होगी जब कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए पाकिस्तान से बात होगी। उन्होंने ये बात बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा में कही।
उन्होंने मंगलवार को कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा की जब तक कश्मीर मसला है, तब तक लोग यहां मरते रहेंगे। उनके नेता और मंत्री बेशक दावा करते रहे की कश्मीर में आतंकवाद समाप्त ही गया, हालात सामान्य हो गया लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूँ की जब तक आप कश्मीरियों के दिल नहीं जीतोगे और पड़ौसी मुल्क के साथ बातचीत में कश्मीर मसले का हल नहीं करोगे, तब तक आतंकी हिंसा और यह खूना खराबा चलता रहेगा।
बता दें की मंगलवार को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में पुलिस सब इन्स्पेक्टर मुश्ताक अहमद शहीद हो गए थे। उनका एक बेटा कथित तौर पर आतंकी था, जिसकी अप्रैल 2020 में हुई एक मुठभेड़ में मौत हो गई थी। अब्दुल्ला ने इसका जिक्र करते हुए कहा की सब इन्स्पेक्टर आतंकी हमले में शहीद हो गया जबकि उसका बेटा सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। ऐसे हालात हमें नहीं पता की कौन हत्यारा, कौन जनता का संरक्षक। यह बहुत अजीब स्थिति है। हम सभी इसकी निंदा करते हैं। शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों केा सरकार अच्छी तरह से आर्थिक व अन्य प्रकार से मदद करनी चाहिए ताकि उसके परिजन एक सम्मानजनक जिंदगी जी सकें।