NIA ने आतंकियों के सहयोगियों पर की करवाई, कश्मीर के चार जिलों में छापा मारा
एनआईए की कश्मीर घाटी के चार जिलों में कई जगह दबिश
नईदिल्लीवेबडेस्क। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार सुबह कश्मीर घाटी के चार जिलों में कई जगह दबिश दी है। एक अधिकारी ने कहा है कि एनआईए की टीमों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से घाटी में कई स्थानों पर छापा मारा है।
इस अफसर के अनुसार छापेमारी पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और बांदीपोरा जिलों में की जा रही है। यह कार्रवाई आतंक से जुड़े मामलों और आतंकवादियों के सहयोगियों को लेकर की जा रही है।