नईदिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज (शनिवार) सुबह कश्मीर घाटी और जम्मू शहर में कई स्थानों पर छापा मारा है।
अधिकारियों के अनुसार पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से एनआईए ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला और जम्मू शहर के गुज्जर नगर में कुछ स्थानों पर दबिश दी है। कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई मुख्य रूप से प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के सदस्यों के स्वामित्व वाले परिसरों पर की गई है।