शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ढेर

Update: 2022-10-02 08:25 GMT

शोपियां। जिले के इमामसाहिब इलाके में रविवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है। अभी अन्य आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हैं।जानकारी के अुनसार शोपियां जिले के इमामसाहिब इलाके में पुलिस को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली।

सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में अभी तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान नसीर अहमद बट निवासी नवपोरा के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने उसके शव के पास से एके राइफल सहित हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। मारा गया आतंकी गई वारदात में शामिल था। आशंका जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के घेरे में अन्य आतंकी फंसे हैं और मुठभेड़ जारी है।

Tags:    

Similar News