भारतीय सीमा में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद वापसी भागा

Update: 2022-07-31 08:37 GMT

श्रीनगर। पाकिस्तान ने शनिवार रात एक बार फिर पंजाब के रास्ते भारत में ड्रोन भेजा। बीएसएफ के जवानों की फायरिंग के बाद ड्रोन लौट गया। आशंका जताई गई है कि ड्रोन से कुछ सामान भारतीय सीमा में गिराया जाना था।

बताया गया है कि बीएसएफ की बटालियन 103 के जवान सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त पर थे। रात करीब एक बजे बीओपी नूरांवाला के गांव मस्तगढ़ में ड्रोन की हलचल देख जवानों ने फायरिंग शुरू कर की। ड्रोन की तरफ जवानों ने सात राउंड फायर किए। कुछ मिनटों के बाद ड्रोन पाकिस्तान की सरहद में वापस चला गया। इस घटना के बाद बीएसएफ ने रविवार सुबह सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

Tags:    

Similar News