बारामूला में सेवानिवृत्त पुलिस अफसर को गोली मारी, मौत
बारामूला जिले में मस्जिद में नमाज पढ़ते समय आतंकियों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
बारामूला। बारामूला जिले में मस्जिद में नमाज पढ़ते समय आतंकियों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफ़ी रविवार को एक मस्जिद गए थे। इस दौरान आतंकवादियों ने गेंटमुल्ला शीरी बारामूला में मोहम्मद शफी पर मस्जिद में नमाज पढ़ते समय गोलीबारी की, जिसमें वह घायल हो गए। शफी को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।