रेलवे रक्षाबंधन पर दिल्ली से वैष्णो देवी के बीच चलाएगा स्पेशल ट्रेन, ये... रहेगा शेड्यूल

Update: 2022-08-10 14:42 GMT

जम्मू। रक्षाबंधन के मद्देनजर रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीड़भाड़ की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे नई दिल्ली–श्री माता वैष्णों देवी कटरा के बीच दो स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा।उत्तर रेलवे ने बुधवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 01633 नई दिल्ली–श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्पेेशल रेलगाड़ी 11 अगस्त को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01634 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 14 अगस्त को श्री माता वैष्णों देवी कटरा से रात्रि 09.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वातानुकूलित तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 04033 नई दिल्ली–श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी 12 अगस्त को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04034 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 15 अगस्त को श्री माता वैष्णों देवी कटरा से रात्रि 09.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वातानुकूलित तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Tags:    

Similar News