श्रीनगर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर के दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार
आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद
श्रीनगर। शहर के बाहरी इलाके बेमिना में राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि श्रीनगर पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर संदिग्ध आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में सूचना मिली। इस पर श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ की क्यूआरटी की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार को देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर शाम लाल पेट्रोल पंप, एनआर कॉलोनी के पास एक नाका स्थापित किया।उन्होंने बताया कि नाका चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की सेंट्रो कार (जेके-09ए 2788) परिम्पोरा से टेंगपोरा की ओर जा रही थी। कार ने चौकी पर सुरक्षाबलों को देखते ही भागने की कोशिश की। प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर मौजूद अधिकारियों की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। इनकी पहचान त्रेहगाम कुपवाड़ा निवासी मुमताज अहमद लोन और जहांगीर अहमद लोन के रूप में हुई। इनके कब्जे से 02 पिस्तौल, 04 मैगजीन, 02 फिलर मैगजीन और 08 ग्रेनेड बरामद किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के खिलाफ पुलिस थाना बटमालू में यूएलएपी अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।