कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर

टीम ने मच्छल सेक्टर में एक तलाशी अभियान शुरू किया।

Update: 2023-10-26 11:18 GMT

मच्छल सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आए दो आतंकी ढ़ेर

कुपवाड़ा।  कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा के साथ सटे मच्छल सेक्टर में पाकिस्तानी सीमा से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आए दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। अभियान फिलहाल जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट के आधार पर मच्छल सेक्टर में अभियान शुरू किया था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता कहा कि कुपवाड़ा पुलिस द्वारा प्रदान की गई एक विशेष जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों कर एक संयुक्त टीम ने मच्छल सेक्टर में एक तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच शुरू हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी सीमा से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आए दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है।

Tags:    

Similar News