बारामूला में महिला ने की जबरन घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाबलों ने मार गिराया
श्रीनगर/वेबडेस्क। जम्मू-श्रीनगर के बारामुला जिले की नियंत्रण रेखा के पास स्थित उरी सेक्टर में भारतीय सीमा में घुस रही एक महिला को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
सेना के अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने उसे भारतीय सीमा में प्रवेश न करने की चेतावनी दी। बावजूद इसके वह नहीं रुकी। इसलिए सुरक्षाबलों को गोली चलानी पड़ी। इस दौरान एक जूनियर कमांडिंग ऑफिसर (जेसीओ) घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।