देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.63 अरब डॉलर बढ़कर 618.94 अरब डॉलर पर

Update: 2024-01-19 20:49 GMT

नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में फिर उछाल देखने को मिला है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Country's foreign exchange reserves) 12 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 1.63 अरब डॉलर बढ़कर (Increase by $ 1.63 billion) 618.94 अरब डॉलर ($ 618.94 billion) पर पहुंच गया है। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा का कुल भंडार 5.89 अरब डॉलर घटकर 617.3 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 12 जनवरी को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.63 अरब डॉलर उछलकर 618.94 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा का कुल भंडार 5.89 अरब डॉलर लुढ़ककर 617.3 अरब डॉलर रह गया था। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.86 अरब डॉलर बढ़कर 548.51 अरब डॉलर हो गई।

आंकड़ों के मुताबिक 12 जनवरी को समाप्त हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य 24.2 करोड़ डॉलर घटकर 47.25 अरब डॉलर रहा। इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.31 अरब डॉलर हो गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएफएम) के पास रखा देश का आरक्षित जमा भी 60 लाख डॉलर बढ़कर 4.872 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में उछलकर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Similar News