Ajmer Sharif Dargah: अजमेर शरीफ दरगाह की जगह शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को किया मंजूर
अजमेर दरगाह विवाद मामले में सिविल कोर्ट (वेस्ट)के जज मनमोहन चंदेज ने याचिका को सुनवाई योग्य माना है। माना जा रहा है कि जल्दी अजमेर शरीफ दरगाह का सर्वे शुरू हो सकता है।
Ajmer Sharif: राजस्थान और भारत की सबसे प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर हिंदू पक्ष ने यहां पर शिव मंदिर होने का दावा कोर्ट में प्रस्तुत किया है। इसे लेकर दरगाह विवाद मामले में सिविल कोर्ट (वेस्ट) के जज मनमोहन चंदेज ने याचिका को सुनवाई योग्य माना है। माना जा रहा है कि जल्दी अजमेर शरीफ दरगाह का सर्वे शुरू हो सकता है।
कोर्ट ने संबंधित पक्ष को जारी किया नोटिस
आपको बताते चलें कि, दरगाह विवाद मामले में सिविल कोर्ट ने सुनवाई करते हुए संबंधित पक्ष का नोटिस जारी किए हैं। यहां पर दरगाह को शिव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका में कहा गया है कि दरगाह से पहले यहां पर शिव मंदिर था। इससे संबंधित साक्ष्य याचिकाकर्ता ने कोर्ट में पेश किए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 20 दिसंबर निर्धारित की है। इस वाद में विष्णु गुप्ता ने दरगाह से संबंधित मुद्दों को उठाते हुए कानूनी हस्तक्षेप की मांग की थी।
धार्मिक और सामाजिक सौहार्द से जुड़ा है मामला
आपको बताते चलें कि, कोर्ट द्वारा इस मामले को लेकर बड़े अधिक गंभीरता से देखा जा रहा है। न्यायालय ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। जहां पक्षों के तर्क और दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएंगे।कहा जा रहा हैं कि, मामला धार्मिक भावनाओं और सामाजिक सौहार्द से जुड़ा हुआ है, जिसके समाधान के लिए न्यायालय का हस्तक्षेप आवश्यक है। जल्द इस मामले सुनवाई के बाद फैसला हो सकेगा।