Winter Skin Care: सर्दियों में चेहरे पर ग्लो लाएगा करी पत्ता, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल
Winter Skin Care: सर्दियों में चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए करी पत्ता का भी इस्तेमाल किया जाता है l;
Winter Skin Care: सर्दियों में चेहरा साफ़ सुथरा और चमकदार रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है l समय समय उसको धुलना और अलग अलग तरह की चीजों का इस्तेमाल भी हमें चेहरे पर लगाना पड़ता है l लेकिन इसके बावजूद भी हमारा चेहरा ड्राई और बेजान सा लगता है l इसके लिए अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है l क्योंकि सर्दियों में चेहरे पर करी पत्ते के इस्तेमाल से भी आप चमकदार स्किन पा सकते हैं l करी पत्ते में विटामिन ए, बी और सी के साथ एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं l जानिये इसका कैसे करें इस्तेमाल l
करी पत्ते में मुल्तानी मिट्टी डालकर लगाएं
इसके लिए सबसे पहले आप करी पत्ते को पीसकर पाउडर बना लें l उसके बाद उसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें l जिसे अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं l बाद में इसे अच्छे से धुल लें l यह आपके चेहरे से पिंपल्स गायब कर देगा l
करी पत्ता और हल्दी का पेस्ट
इसको बनाना भी बहुत आसान है l इसके लिए सबसे पहले करी पत्ते को अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें l उसके बाद उसमे एक चुटकी हल्दी पाउडर डाल दें l दोनों को अच्छे से मिलाकर लगाने से आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो खुद दिखाई देने लगेगा l इसे आप सप्ताह में दो दिन आराम से लगा सकते हैं l
करी पत्ते का तेल लगाएं
करी पत्ते का तेल बनाने के लिए सबसे पहले इसके 15 से 20 पत्ते तोड़कर पानी से साफ़ कर लें l उसके बाद थोड़ा सा नारियल तेल लेकर करी पत्ते को उसमे अच्छे से गर्म करके उबाल लें l बाद में उसे अच्छे से छान लें l और रोज उसे तेल को चेहरे पर लगाकर मसाज करें l इससे चेहरे को भरपूर पोषण मिलता है और चेहरा खिला हुआ मिलेगा l