MP Budget 2024 Live Updates: महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट में 81 प्रतिशत की वृद्धि, लाडली बहनाओं को दी ये बड़ी सौगात
सरकार ने इस साल के बजट में महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट में करीब 81 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
MP Budget 2024 Live Updates: भोपाल। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सोमवार को मध्य प्रदेश का बजट 2024 बुधवार को पेश किया, उन्होंने कहा कि राज्य का बजट सर्वसमावेशी है, हम चाहते हैं कि इस बजट के माध्यम से प्रदेश के हर जन को इस बज का लाभ पहुंचे। बता दें वित्त मंत्री और जगदीश देवड़ा मौजूदा भाजपा सरकार का पहला बजट वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश कर रहे हैं।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 3, 2024
➡️ वर्ष 2024-25 में महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए ₹26,560 करोड़ का प्रावधान@DrMohanYadav51@JagdishDevdaBJP#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh#MPBudget2024#JankalyanKaBudget_MP pic.twitter.com/xcMUC7hLnO
लाडली बहनाओं को सौगात
सरकार ने इस साल के बजट में महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट में करीब 81 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। ऐसा कह सकते हैं कि एक बार फिर सरकार लाडली बहनाओं को सौगात देने के लिए तैयार है। सरकार ने तो महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट में करीब 81 प्रतिशत कर 560 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया हैं।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 36,560 रुपये
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ और ‘मुख्यमंत्री-लक्ष्मी योजना’ के लिए सरकार ने 36,560 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 28 जनवरी, 2023 को शुरू की गई लाडली बहना योजना का उद्देश्य पूरे राज्य में महिलाओं के कल्याण को बढ़ाना है।
बिजली योजना के लिए 520 करोड़ रुपए
राज्य में बिजली योजना के लिए 520 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। राज्य में गौशालाओं के लिए 590 करोड़ रुपए, वन एवं पर्यावरण के लिए 4,725 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। पुलिस विभाग में राज्य सरकार 7,500 पदों पर भर्ती करेगी। पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
राज्य में तीन नए विश्वविद्यालय
वित्त मंत्री ने कहा कि सड़कों के उन्नयन के लिए 900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के लिए सरकार ने 568 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। देवड़ा ने कहा कि राज्य में तीन विश्वविद्यालय खुलेंगे। उन्होंने कहा कि ‘तीर्थ दर्शन योजना’ के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।
नगर निकाय के लिए 5,000 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि पीएम सिंचाई योजना के लिए 300 करोड़ रुपये, पीएम आवास योजना के लिए 4,000 करोड़ रुपये और नगर निकाय के लिए 5,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वह विपक्षी नेताओं की नारेबाजी के बीच बजट पेश किया है।