“योद्धा' ई-ऑटो”: परिवहन और पर्यावरण के लिए लोहिया ऑटो का बड़ा कदम

Update: 2024-12-21 06:44 GMT

दीपक उपाध्याय। इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर इन दिनों लोगों का उत्साह बढ़ रहा है। भारत मंडपम दिल्ली में ईवी एक्सपो में लोहिया ऑटो ने डीजल ऑटो की तरह ईवी ऑटो लांच किया है। जोकि छोटे शहरों में ट्रांसपोर्ट का प्रमुख साधन बन सकता है। इस मौके पर कंपनी के सीईओ आयुष लोहिया ने स्वदेश के साथ ख़ास बातचीत की।

सवाल- आयुष जी, आपने कौन सा ऑटो आज लांच किया है?

आयुष लोहिया- देखिए, हमने यहां पर योद्धा नाम का ब्रांड के नाम से ई-ऑटो लॉन्च किया है, यह नाम उन लोगों को समर्पित है, जो कि रोजाना अपने परिवार का पेट पालने के लिए मेहनत करते हैं,जूझते ,हैं ऐसे वॉरियर्स के लिए हमने योद्धा लॉन्च किया है, हमारी कोशिश इसे हर खरीदने वाले और इसमें सवारी करने वाले के साथ कनेक्ट करने की है।

सवाल- लेकिन सवाल यह उठता है कि जब बाज़ार में कई ई-ऑटो मौजूद है तो आपकी कंपनी का कोई क्यों खरीदे?

आयुष लोहिया- देखिए, जो हमारे प्रतिद्वंदी जैसे कि बजाज या पियाजियो है, इनके उत्पाद छोटे हैं। हमारा ऑटो बड़ी बॉडी का है, जैसी पहले बड़े डीजल के ऑटो चलते थे। दूसरी कंपनियों के साथ हमारे उत्पाद की तुलना नहीं है। इस गाड़ी की सवारी ढुलाई की क्षमता ज्यादा है। यह एक हैवी दमदार गाड़ी है।

सवाल- इस गाड़ी की कितनी कीमत है?

आयुष लोहिया- इसकी कीमत करीब 3 लाख 80 हजार रुपए है। जिसको लगभग सभी बैंकिंग कंपनियां फाइनेंस भी कर रही है। अलग-अलग कंपनियों से फाइनेंस कराने पर 9 से 10 हजार रुपए महीने में इस ऑटो को खरीदा जा सकता है।

सवाल- पेट्रोल-डीजल ऑटो से इस ई-आटो की कीमत में कितना अंतर है?

आयुष लोहिया- देखिए, डीजल और पेट्रोल की गाड़ी की जो लागत है, वह कम है, लेकिन इन गाड़ियों को चलाने की लागत करीब ₹4 प्रति किलोमीटर पड़ती है, लेकिन हमारी इस गाड़ी को चलाने की लागत15 से 20 पैसे प्रति किलोमीटर ही है, जो की एक बड़ा अंतर है। इस ऑटो को खरीदने वाला व्यक्ति पेट्रोल की गाड़ियों का जो अंतर है उतना 8 महीना में ही में ही बचा लेता है और इसके बाद बाकी उम्र उसे फायदा ही होता है।

सवाल- इन गाड़ियों में एक बड़ा इशू चार्जिंग का रहता है?

आयुष लोहिया- हम अब इस तरह की गाड़ियां विकसित कर रहे हैं, जिनको चार्ज करना इतना ही आसान है, जितना अपने घर में फोन चार्ज करना। इसके लिए आपको कोई चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाना है। इसके अंदर 10 किलो वाट का बैट्री पैक है। इन गाड़ियों की बैटरी लाइफ 3 साल से ज्यादा है और मेंटेनेंस भी ना के बराबर है। इन गाड़ियों में वाइब्रेशन भी काम रहता है, इसलिए इन गाड़ियों की उम्र भी ज्य़ादा रहती है। 

Tags:    

Similar News